बेकिंग सोडा और शहद दिला सकता है केंसर से छुटकारा

ये सुनने में बड़ा ही विचित्र लगता है के बेकिंग सोडा और शहद को एक साथ मिला कर लेने से कैंसर के सेल नष्ट हो जाते है , जब के हमें पता है के केंसर के सेल शुगर और तेजाबी वातावरण में जल्दी विकसित होते है |
लेकिन इस मामले में शूगर आपके लिए हानिकारक नहीं बल्कि लाभकारी साबित होगी |  बेकिंग सोडा शुगर को केंसर के सेल्स पर बेअसर कर देता है| शहद(Honey) तथा मेपल सिरप (Maple Syrup) को कैंसर  सेल्स के विपरीत माना जाता है| इन की वजह से  बेकिंग सोडा(Baking Soda) कैंसर  सेल्स के अंदर जा कर कैंसर सेल्स को धीरे धीरे नष्ट कर देता है |
सामग्री –
1.बेकिंग सोडा(Baking soda) ·
2.शहद(Honey) या मेपल सिरप (Maple Syrup)
विधि –
एक भाग बेकिंग सोडा और ३ भाग शहद या मेपल सिरप के लीजिये और इन्हें  अच्छी  तरह से मिला लीजिए जब यह चिकना मिश्रण बन जाये तो इसे कम तापमान में लगबग 10 मिनटों तक पकाए .पकने के बाद आपका केंसर रोधक मिश्रण तैयार है |
दिन में 3 चमच लगातार एक महीने तक इस मिश्रण का सेवन कीजिए

Comments

Popular posts from this blog

स्वप्नदोष का देसी घरेलु इलाज और उपाय – Nightfall कैसे रोके?

संभोग/सेक्स की शक्ति को बढ़ाने के प्राकृतिक उपाय

आपको नहीं मालूम होंगे कंडोम के ये 4 साइड इफेक्ट्स