फेफड़ों के कैंसर के बारे में जानकारी।


fefado ke cancer ke bare me jankari or bachavफेफड़ों का कैंसर (Lung Cancer)

फेफड़ों के कैंसर के बारे में जानकारी।यद्यपि मानव शरीर में कोशिकाओं की बढ़त नियंत्रित रूप से होती है लेकिन कुछ कोशिकाओं का एक ऐसा समूह होता है जो कि अनियंत्रित रूप से बढ़ता है और विकसित होता है। इन कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाएं कहते हैं। ये दो प्रकार की होती है जिन्हें बिनाइन ट्यूमर (Benign Tumour) और मेलिगनेन्ट ट्यूमर (Malignant Tumour) कहा जाता है। बिनाइन ट्यूमर कैंसर रहित जबकि मेलिगनेन्ट ट्यूमर कैंसर वाला कहा जाता है। बिनाइन ट्यूमर कोशिकाओं की बढ़त बहुत धीमी होती है ये फैलती नहीं है।जबकि मेलिगनेंट ट्यूमर कोशिकायें तेजी के साथ बढ़ती हैं और अपने नजदीकी सामान्य ऊतकों (Tissues) को भी नष्ट करती है। ये संपूर्ण शरीर में फैल जाती हैं। जब मेलिगनेन्ट ट्यूमर मानवीय शरीर को प्रभावित करने लगता है और कैंसर कोशिकाओं को अन्य मानवीय ऊतकों (Tissues) में भेजने लगता है तो इस अवस्था को कैंसर कहा जाता है ।

फेफड़ों का लार्ज सेल कैंसर, लार्ज सेल कार्सिनोमा के नाम से भी जाना जाता है। लार्ज सेल कैंसर अक्सर फेफड़ों की बाहरी परत पर होता है। इसलिए इससे होने वाली समस्याएं फेफड़ों को प्रभावित करती हैं। अगर जल्द से जल्द इसका इलाज नहीं किया जाए तो यह तेजी से अन्य अंगों में फैलना शुरू हो जाता है।

फेफड़ों का कैंसर के लक्षण:-
1.अंगुलियों और अंगूठों के सिरों का बढ़ जाना (डिजिटल क्लतबिंग)
2.आवाज का फटना
3.कुछ मामलों में निमोनिया होना
4.खांसी में खून का आना (हेमोप्टाइसिस),
5.थकान (कमजोरी) महसूस होना
6.निरंतर खांसी बने रहना,
7.वजन में कमी या भूख न लगना, निगलने में कठिनाई होना
8.विशेषकर नाखूनों के आसपास की त्वुचा का बढ़ना 9.पैरानियोप्लावस्टिक फिनोमिना जैसे कि स्तनों में वृद्धि
10.शरीर की रासायनिक संरचना में असामान्यताएं होना
सांस लेने में कठिनाई या घरघराहट होना
11.सिर में दर्द या दौरा पड़ना, चेहरे, गर्दन या ऊपरी अंगों में सूजन आना
12.सीने, कंधे या बांह में दर्द रहना
13.हड्डियों में दर्द रहना

कैंसर पाए जाने के बाद लोग अकसर परेशान हो जाते हैं। कैंसर के निदान और उपचार के दौरान और उसके पश्चात व्यावहारिक और भावनात्मक सहायता बहुत महत्वपूर्ण होती है। परिवार के सदस्यों, स्वास्थ्य पेशेवरों या विशेष सहायता सेवाओं के माध्यम से यह सहायता उपलब्ध हो सकती है।
धूम्रपान इसकी बहुत बड़ी वजह हैं, इसलिए इस से बचे। 

बरगद है कमाल, मचा देगा बिस्‍तर पर धमाल

बॉडी बिल्डिंग और सेक्स के बीच है गहरा सम्बन्ध, जानिए

Comments

Popular posts from this blog

स्वप्नदोष का देसी घरेलु इलाज और उपाय – Nightfall कैसे रोके?

संभोग/सेक्स की शक्ति को बढ़ाने के प्राकृतिक उपाय

आपको नहीं मालूम होंगे कंडोम के ये 4 साइड इफेक्ट्स